August 4, 2025 10:07 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन रद्द, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर के यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

रायपुर: दुर्ग से रायपुर और बिलासपुर हर रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है. दुर्ग से पढ़ाई, कोई कोर्स और हर रोज नौकरी के लिए जाने वाले यात्रियों को इस सप्ताह के अंत में ट्रेन से सफर के दौरान कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है. इंडियन रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है.

पैसेंजर ट्रेन कब कैंसिल रहेगी: 19 और 20 जुलाई को पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. सबसे ज्यादा असर दुर्ग के यात्रियों पर पड़ेगा, क्योंकि यही दुर्ग भिलाई से हर रोज हजारों यात्री रायपुर या फिर बिलासपुर जाते हैं.

पैसेंजर ट्रेन कैंसिल क्यों: रायपुर रेल मंडल के सरोना और उरकुरा के बीच बाइपास डबल लाइन सेक्शन में ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम किया जा रहा है. इसी वजह से 19 और 20 जुलाई को पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. नॉन इंटरलॉकिंग का काम शनिवार 19 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे से 20 जुलाई 2025 की सुबह 7:00 बजे तक किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन कैंसिल 

19 जुलाई, 2025 को रद्द रहने वाली ट्रेन: 19 जुलाई शनिवार को रायपुर से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 68707/ 68708 रायपुर दुर्ग रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 68717 / 68718 रायपुर दुर्ग रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 68725 रायपुर दुर्ग पैसेंजर भी कैंसिल की गई है. गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी.

20 जुलाई, 2025 को रद्द रहने वाली ट्रेन: 20 जुलाई रविवार को गाड़ी संख्या 68701 / 68702 रायपुर दुर्ग रायपुर पैसेंजर रद्द की गई है.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेन:

गाड़ी संख्या 68861/ 68862 गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर 19 जुलाई 2025 को बिलासपुर में ही समाप्त कर दी जाएगी और बिलासपुर से ही शुरू की जाएगी. यह गाड़ी बिलासपुर झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी.

रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन:

गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़ रायपुर पैसेंजर को 20 जुलाई 2025 को 01 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button