August 5, 2025 12:09 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
राजस्थान

अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन का क्या होगा रूट, किन राज्यों से होकर गुजरेगी?

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से गुजरात के अहमदाबाद से दिल्ली तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ये भी तय हो गया कि राजस्थान को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अहमदाबाद से दिल्ली तक जो बुलेट ट्रेन आएगी, वो राजस्थान की राजधानी जयपुर होते हुए आएगी. इस रूट पर सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है. रिपोर्ट केद्र सरकार को दी जा चुकी है.

पहले से ही अहमदाबाद से दिल्ली वाया जयुपुर होते हुए बुलेट ट्रेन चलाया जाना प्रस्तावित है. ये पूरा रूट 886 का किलोमीटर है. अब जमीन पर इसके काम की शुरुआत होने की सुगबुगाहट है. इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए साल 2020 के फरवरी महीने में सर्वे की शुरुआत की गई थी, जिसे पूरा किया जा चुका है. सर्वे की जो रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी गई है, उसमें कुल 13 प्रस्तावित स्टेशन तय किए गए हैं.

बुलेट ट्रेन की रफ्तार होगी इतनी

इसमें जयपुर समेत राजस्थान के कुल सात स्टेशन शामिल हैं. इसके अलवा गुजरात के तीन, हरियाणा के दो और देश की राजधानी का एक स्टेशन शामिल है. अहमदाबाद से दिल्ली तक चलने वाली बुलेट ट्रेन की रफ्तार 300 से 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रेलवे सूत्रोंं की ओर बताया जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए आगे का खाका तैयार किया जाएगा.

पर्यटन और कारोबार को लगेंगे पंख

इसके लिए अलग से रूटों का निर्माण किया जाएगा. कई तकनीक के काम भी किए जाएंगे, जिसमें करोड़ों की लागत आएगी. बुलेट ट्रेन के चलने के बाद घंटों के सफर को पूरा होने बस कुछ मिनट ही लगेंगे. रेलवे विशेषज्ञों का मानना है कि बुलेट ट्रेन का चलना पर्यटन और कारोबार दोनों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा. बुलेट ट्रेन चलने से पर्यटन और कारोबार दोनों को पंख लग जाएंगे.

Related Articles

Back to top button