August 5, 2025 3:42 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
उत्तरप्रदेश

टॉर्चर से गई SHARDA की छात्रा की जान! कौन हैं दोनों प्रोफेसर्स जिनपर लगा आरोप?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. ज्योति ने विश्वविद्यालय के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में 12वें फ्लोर पर कमरे में फंसी लगा ली. छात्रा की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों पर छात्रा के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है.

इतना ही नहीं छात्रा ने इन दो प्रोफेसरों का जिक्र अपने सुसाइड नोट में भी किया है. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों प्रोफेसरों को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. इनके नाम हैं डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान और डॉ. शैरी वशिष्ट. अब ज्योति के आत्महत्या के बाद इन दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसोसिएट प्रोफेसरों पर आरोप

डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान डेंटल साइंस डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर थे, जबकि डॉ. शैरी वशिष्ट उसी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. दूसरे छात्रों ने भी इन दोनों प्रोफेसरों पर आरोप लगाया कि दोनों ने ज्योति का मानसिक उत्पीड़न किया. वहीं इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय में हंगामा बरपा है. घटना के बाद परिजनों और छात्रों ने जमकर बवाल किया. छात्रों ने प्रदर्शन कर ज्योति के लिए न्याय की मांग की.

कमरे में अकेली थी छात्रा तब उठाया कदम

इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. छात्रा ने शुक्रवार देर शाम ये खौफनाक कदम उठाया. शुक्रवार शाम ज्योति कमरे में अकेली थी. उसकी साथी छात्राएं बाहर गई थीं. शाम करीब सात बजे एक छात्रा आई तो उसे कमरा अंदर से बंद मिला. छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके दो बार धक्का लगाने के बाद दरवाजा खुला.

इसके बाद उसने ज्योति को फंदे से लटका हुआ देखा, फिर उसने तुरंत वार्डन और अन्य छात्रों को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर विश्वविद्यालय स्टॉफ के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज किया गया है. दो नामजद आरोपी कस्टडी में भी लिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button