August 7, 2025 2:48 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
देश

पति का गला रेता फिर जलाकर मार डाला… तीन बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग फरार हुई महिला

झारखंड के सराइकेला खरसावा में अवैध सबंधों के शक में पत्नी ने पति को मार डाला. फिर तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई. मामला आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज इलाके का है. पत्नी को शक था कि उसके पति के किसी और महिला से अवैध संबंध हैं. महिला ने फिर पति का गला रेतकर और जलाकर उसे मार डाला. फिर बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग भाग गई. मामले की जांच जारी है.

मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो गिरिडीह का रहने वाला था. वह कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील का लैब टेक्नीशियन था. राजेश ने सोमवार से ही पत्नी के साथ रहना शुरू किया था. इससे पहले वह अकेले रहता था.

जानकारी के अनुसार, राजेश अपने दोस्तों के साथ पहले समृद्धि अपार्टमेंट में रहता था. सोमवार को उसकी पत्नी और उसके तीन छोटे बच्चे आदित्यपुर पहुंचे. पत्नी ने उसे साथ रखने का दबाव बनाया. इसके बाद राजेश ने गोरांगो मुखी नामक व्यक्ति से किराये पर मकान लिया. आसपास के लोगों की मानें तो राजेश से प्रतिदिन उसकी पत्नी झगड़ा करती थी. इस बीच गुरुवार को कोई व्यक्ति उसके घर आया.

पड़ोस की दुकानदार की मानें तो राजेश उसके यहां पनीर खरीदने आया था. उसने बताया था कि उसका साला आया है. संभवत: उसी रात उस अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने राजेश कुमार चौधरी की हत्या कर डाली. हत्या के बाद अपने बच्चों को लेकर उस अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई. पुलिस भी हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने की बात कह रही है, क्योंकि हत्या के बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया था. शनिवार को दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.

ससुराल में किया था झगड़ा

रायपुर में रहने वाले मृतक के भाई के अनुसार- राजेश की पत्नी कुछ दिन पहले ही गिरिडीह स्थित घर गई थी और वहां झगड़ा करते हुए कहा था कि राजेश के साथ अब नहीं रहेगी. उसका आचरण ठीक नहीं है. ससुराल से अपने बच्चों को लेकर आदित्यपुर पहुंची थी.

कमरे से बदबू आने पर खुलासा

गिरिडीह के राजेश कुमार चौधरी सोमवार को ही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरांगो मुखी के घर किराए पर रहने आया था. शनिवार सुबह कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि राजेश कुमार चौधरी का शव खून से लथपथ पड़ा है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गांव वालों का कहना है कि घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी और बच्चे गायब हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदेह पत्नी पर ही है. मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button