August 6, 2025 4:51 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
धार्मिक

रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से क्या होता है?

अक्सर लोग धन प्राप्ति और महादेव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर कई चीजें चढ़ाते हैं. इन्हीं चीजों में से एक है शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना. सावन के महीने में शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना विशेष रूप से शुभ माना जाता हैखासकर अगर इसे गन्ने के रस के साथ चढ़ाया जाए. धार्मिक मान्यता है कि इससे भगवान शिव और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि रविवार को शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से क्या होता है.

शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना एक शभ कार्य माना जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. अगर आप शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से आपको कई चमत्कारी लाभ देखने को मिल सकते हैं. रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, परिवार में सुख-शांति और मधुरता आती है.

आर्थिक लाभ:- धार्मिक मान्यता के अनुसारशिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. सावन रविवार के दिन शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती हैजिससे धन संबंधी समस्याएं कम होती हैं.

महादेव की कृपा:- मान्यता है कि शिवलिंग पर गुड़ या गुड़ वाला जल चढ़ाने से भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में मनचाही सफलता और मनचाहा लाभ मिलता है.

पारिवारिक सुख:- ऐसा माना जाता हैकि शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही, कलह-क्लेश समाप्त होते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देता है.

मनोकामना पूर्ति:- धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव को गुड़ वाला जल चढ़ाने से मन की इच्छाएं पूरी होती हैंसाथ ही, यह उपाय रोग और शत्रुओं से भी छुटकारा दिलाता है.

Related Articles

Back to top button