August 10, 2025 11:44 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
विदेश

सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ की मौत, 20 साल से थे कोमा में, जानें कौन थे अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल

सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ प्रिंस अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद की 36 साल की उम्र में मौत हो गई है. 2005 में लंदन में हुए एक कार एक्सिडेंट के बाद वे लगभग 20 साल कोमा में रहे. प्रिंस को 2005 में हुई एक भयानक दुर्घटना में ब्रेन हेमरेज और इंटरनल ब्लीडिंग का सामना करना पड़ा था, जब वह सिर्फ 15 साल के थे. ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से मशहूर, उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था – लेकिन वे कभी पूरी तरह से होश में नहीं आ पाए.

उनके पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअज़ीज ने अपने बेटे के मौत की खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, “अल्लाह के हुक्म और नियति में पूरे विश्वास के साथ और गहरे दुख के साथ, हम अपने प्यारे बेटे प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअज़ीज अल सऊद के निधन पर दुख जाहिर करते हैं. अल्लाह उन पर रहम करे, जिनका आज अल्लाह की रहमत में देहांत हो गया.” खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक प्रिंस अलवलीद के जनाजे की नमाज़ रविवार (20 जुलाई) को असर की नमाज के बाद रियाद की इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में पढ़ी जाएगी.

कैसे हुआ था हादसा?

प्रिंस अल-वलीद लंदन के एक मिलिट्री कॉलेज में पढ़ रहे थे जब उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना के बाद, उन्हें सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज मेडिकल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां वे तब से कोमा में हैं. प्रिंस अल-वलीद के पिता बेटे के 20 सालों तक कोमा रहने के बाद भी ये उम्मीद करते रहे कि उनका बेटा एक दिन पूरी तरह ठीक हो जाएगा.

कौन थे सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’?

प्रिंस अल-वलीद के पिता पिछले दो दशकों तक उनकी देखभाल कर रहे थे, उन्होंने हमेशा से प्रिंस को लाइफ सेविंग से हटाने का विरोध किया. अप्रैल 1990 में जन्मे प्रिंस अल वलीद, प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे थे, जो एक प्रमुख सऊदी शाही परिवार के सदस्य और अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल के भतीजे हैं.

Related Articles

Back to top button