August 5, 2025 8:33 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

दो मासूम बहनों को ऐसे खींच ले गई मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

खन्ना  : पुलिस जिला खन्ना के गांव पवात में एक गरीब मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सांप के डसने से दो मासूम बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान अनुपम (11) और सुरभि (8) के रूप में हुई। दोनों स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। मृतक बच्चियों की मां आशा देवी ने बताया कि उनका परिवार पिछले कई सालों से गांव पवात के खेतों में बनी एक मोटर के पास झुग्गी में रहता है। उनके पति ने सालों पहले उन्हें छोड़ दिया था और वह अकेले ही अपने बच्चों का पेट पाल रही है।

शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद दोनों बेटियां मोटर वाले कमरे की छत पर सो गईं। रात करीब 1 बजे बिजली आ जाने पर वे नीचे आईं और थोड़ी देर बाद वापस छत पर चली गईं। कुछ देर बाद दोनों को उल्टियां होने लगीं। जब देखा तो आंगन में एक सांप घूम रहा था। परिवार ने तुरंत सांप को मार डाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

कुछ ही मिनटों में अनुपम और सुरभि के मुंह से झाग निकलने लगी। दोनों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खेत मालिक हरदीप सिंह ने बताया कि परिवार ने कल रात फोन कर बताया कि बच्चियों को सांप ने काट लिया है। जब मैं पहुंचा तो दोनों बच्चियां बेहोश पड़ी थीं। अस्पताल ले जाने पर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Related Articles

Back to top button