सावन का दूसरा सोमवार: दुर्ग जिले के शिवालयों में लंबी भीड़; सेक्टर-7 में 28 जुलाई को भव्य आयोजन

दुर्ग: सावन माह का आज दूसरा सोमवार है, शिव मंदिरों में आस्था-भक्ति का सैलाब उमड़ा है. दुर्ग में भी कई मंदिरों में सुबह से हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक स्थित शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. आपको बताते हैं जिले के प्रमुख मंदिर और लोगों का क्या कहना है.
28 जुलाई को भव्य आयोजन: सेक्टर 7 के शिव धाम में इस बार 28 जुलाई को भव्य आयोजन होने जा रहा है. स्थानीय पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि आयोजन के दौरान लगभग 600 महिलाओं को एक ही रंग की साड़ी वितरित की जाएगी और सभी महिलाएं सामूहिक रूप से भगवान शिव की आराधना करेंगी.
ये आयोजन बहुत भी भव्य होने जा रहा है. सामूहिक रूप से शिव आराधना के अलावा 28 जुलाई शाम 6 बजे से गंगा आरती का आयोजन भी किया जाएगा. सेक्टर-7 का ये शिव धाम श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करने वाला स्थल माना जाता है– पार्षद लक्ष्मीपति राजू
इस बार का सावन मास विशेष संयोग लेकर आया है, जो अत्यंत शुभ और फलदायक है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए केवल एक लोटा जल और एक बेलपत्र ही पर्याप्त होता है. सावन मास में विशेष रूप से शिव की पूजा करनी चाहिए ताकि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे– पंडित राजमोहन मिश्रा
हमारे सेक्टर 7 शिव धाम में हर बार भव्य आयोजन होते हैं और इस बार की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है- पुष्प लता, श्रद्धालु
दुर्ग जिले के शिव मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की कतारें लगी हैं (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
सेक्टर-7 ही नहीं बल्कि हर मंदिर में रुद्राभिषेक, श्रृंगार पूजा, भस्म आरती और रुद्री पाठ जैसे आयोजनों में शामिल होने भक्त आसपास के जिले से भी पहुंचते हैं. मंदिरों के बाहर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. भक्त बेल पत्र, दूध, शहद, गंगाजल और जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने पहुंचे.