August 3, 2025 1:42 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब...
खेल

जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने रिकी पॉन्टिंग से आखिर पूछ ही लिया, मिल गया इस बड़े सवाल का जवाब

इंग्लैंड में टीम इंडिया का कारवां अब मैनचेस्टर पहुंच चुका है, जहां 23 जुलाई से टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है. मगर उससे पहले वो सवाल जिसका जवाब सारी दुनिया रिकी पॉन्टिंग से जानना चाहती थी, आखिरकार उसे जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनसे पूछ ही लिया. ये सवाल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से जुड़ा था. शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने आक्रामक तेवर को लेकर चर्चा में रहे थे, जिसके बाद उनकी तुलना विराट के साथ साथ रिकी पॉन्टिंग से भी होती थी. अब लोगों को तो जो कहना था, सो उन्होंने कहा. लेकिन अब खुद रिकी पॉन्टिंग ने उसका जवाब दिया है.

शुभमन गिल को लेकर हुआ पॉन्टिंग से सवाल

बुमराह की पत्नी और आईसीसी की प्रजेन्टर संजना गणेशन ने रिकी पॉन्टिंग को बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बतौर कप्तान शुभमन गिल का अप्रोच काफी चर्चा में रहा था. वो काफी एग्रेसिव नजर आए थे. बतौर कप्तान शुभमन के उस नए अवतार के बारे में आपका क्या ख्याल है? क्या आपको भी हैरानी हुई? शुभमन गिल के अप्रोच की भले ही कुछ लोग निंदा करते दिखे हों. मगर जब बारी रिकी पॉन्टिंग की आई, तो वो उन्हें डिफेंड करते हुए दिखे.

शुभमन ने जो किया वो टीम हित में- पॉन्टिंग

ICC ने संजना गणेशन और रिकी पॉन्टिंग के बीच हुई इस बातचीत की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ये कहते दिख रहे हैं कि शुभमन ने जो किया वो एक कप्तान का अपनी टीम के लिए लिया स्टैंड था. पॉन्टिंग के मुताबिक शुभमन वैसा कर ये बताना चाहते थे कि ये मेरी टीम है और यही हमारे खेलने का तरीका है. तो कुल मिलाकर गिल अपनी टीम को बैक करना चाहते थे.

रिकी पॉन्टिंग भी एग्रेसिव कप्तानों में रहे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो में जवाब से पहले उनके एग्रेसिव अंदाज के कुछ लम्हें भी दिखाए गए हैं. और, जब लॉर्ड्स में दिखाए शुभमन गिल का एग्रेसन की तुलना रिकी पॉन्टिंग से होने लगी, तो उनका जवाब देना तो बनता था, कि आखिर वो क्या सोचते हैं.

आगे भी होगी स्लेजिंग- सिराज

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच शब्दों के काफी तीखे बाण चलते हुए दिखे थे. स्लेजिंग जोरों पर थी. मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कह दिया है कि चौथे टेस्ट में भी वो चीजें कमने वाली नहीं हैं. सिराज ने कहा कि कुछ भी प्री-प्लान नहीं होता. वो बस उस पल में हो जाता है. अगर कोई बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहा है तो उसे डिस्टर्ब करने के लिए ऐसा करना होता है. कभी ये काम करता है और कभी नहीं.

Related Articles

Back to top button