छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: रायपुर से लेकर बस्तर तक सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. चैतन्य बघेल से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि है कि सत्ता पक्ष केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर लगातार विपक्ष को जबरन जेल भेजने का काम कर रही है. कांग्रेस ने यहां तक दावा किया है कि उनके नेता देवेंद्र यादव और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को झूठे आरोपों में जेल भेज चुकी है. हालाकि देवेंद्र यादव जेल से छूट चुके हैं. कांग्रेस का कहना है कि वो सरकार के दबाव में आने वाली नहीं है. जनता के बीच जाकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी: कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को पटरी से उतारने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. आर्थिक नाकेबंदी से आम जनता और काम करने वाले लोग परेशान होंगे. कोरबा में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की आर्थिक नाकेबंदी जनता पर थोप रही है.
चंद्राकर का भूपेश बघेल पर पलटवार: भाजपा ने कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जोरदार हमला बोला है. पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इस प्रदर्शन का क्या उद्देश्य है, यह प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है. जब देवेंद्र यादव और कवासी लखमा जेल गए तो कांग्रेस ने प्रदर्शन नहीं किया और न ही नाकेबंदी की. चैतन्य बघेल तो कांग्रेस विधायक तक नहीं हैं. चंद्राकर ने कहा कि इस नाकेबंदी से साबित हो गया की पूरी कांग्रेस व्यक्ति पर केंद्रित है, उनकी जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है.
”कांग्रेस व्यक्तिनिष्ठ पार्टी है”: चंद्राकर ने कहा कि किसी भी संस्था के द्वारा कार्रवाई विधान सभा की कार्य सूची देखकर नहीं होती. स्थगन और ध्यान आकर्षण आया, इसलिए कार्रवाई हुई यह सब कहने की बातें हैं. इसलिए इस आंदोलन का कोई भी उद्देश्य नहीं है यह बात साबित हो गई है. इनको अन्य विधायकों, अन्य कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं हैं. यह व्यक्तिनिष्ठ पार्टी है.
रायपुर के इन जगहों पर आर्थिक नाकेबंदी
- मैग्नेटो मॉल के पास हाईवे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन.
- विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन.
- दिलबाग ढाबा और साकरा में सांसद छाया वर्मा, अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन.
- अभनपुर मोहन ढाबा के पास जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन.
- आरंग रसनी के पास पूर्व विधायक शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन.
- तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन.
- बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन.