दंतेवाड़ा लोन वर्राटू अभियान, 15 नक्सलियों का सरेंडर, 5 पर 17 लाख रुपये का इनाम

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर कुल 17 लाख के 05 इनामी नक्सलियों सहित 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 01 नक्सली दम्पति शामिल हैं.
दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों का सरेंडर: दंतेवाड़ा पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय के सामने पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सरेंडर किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें कई कैडर वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे. अब इन लोगों ने नक्सल संगठन की जन विरोधी, हिंसक और दिशाहीन विचारधारा से मोह भंग के कारण समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया है.
इस साल अब तक इतने नक्सलियों का सरेंडर: लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 254 इनामी नक्सलियों सहित कुल 1021 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें जिला दंतेवाड़ा के साथ साथ सीमावर्ती जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के 824 पुरूष नक्सली और197 महिला नक्सली शामिल हैं.
आत्मसमर्पण करने वाले 16 नक्सलियों की लिस्ट
1. बुधराम उर्फ लालू कुहराम (40 वर्ष) डीव्हीसीएम, पूर्वी बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम कमाण्डर निवासी पल्लेवाया, बांगापाल जिला बीजापुर (08 लाख रुपये इनाम)
2. कमली उर्फ मोती पोटावी (38 वर्ष) एसीएम, पूर्वी बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य, पुसनार, थाना गंगालूर जिला बीजापुर।( 05 लाख रुपये इनाम)
3. पोज्जा मड़काम उर्फ पोदिया (37 वर्ष) नीलावाया आरपीसी सीनएम अध्यक्ष थाना अरनपुर दंतेवाड़ा।(02 लाख रुपये इनाम)
4. आयते उर्फ संगीता सोड़ी (25 वर्ष) किस्टाराम एरिया कमेटी कृषि शाखा पार्टी सदस्य निवासी चिकपाल, थाना कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा ( 01 लाख रुपये इनाम )
5. पाण्डे माड़वी (32 वर्ष) कटेकल्याण एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/केएएमएस सदस्य तेलम/चिकपाल, जिला दंतेवाड़ा( 01 लाख रुपये इनाम)
6. बामन पोड़ियाम (23 वर्ष) ग्राम करकावाड़ा जीआरडी सदस्य, थाना बांगापाल, जिला बीजापुर
7. छन्नु राम मण्डावी (50 वर्ष) ग्राम करकावाड़ा जीआरडी सदस्य थाना बांगापाल, जिला बीजापुर
8. मंगलू राम मण्डावी (50 वर्ष) ग्राम करकावाड़ा जीआरडी सदस्य थाना बांगापाल, जिला बीजापुर
9. शिवराम वेको (24 वर्ष) ग्राम करकावाड़ा जीआरडी सदस्य थाना बांगापाल, जिला बीजापुर
10. मुरू राम कोर्राम (29 वर्ष) मिलिशिया सदस्य पीड़ियाकोट थाना ओरछा, जिला नारायणपुर
11. पिल्लू मण्डावी (34 वर्ष) मिलिशिया सदस्य पीड़ियाकोट, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर
12. सुकलू उर्फ सामनाथ अलामी (26 वर्ष) बोदली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, सालेपाल, थाना मालेवाही, जिला बस्तर
13. बोमड़ा माड़वी (21 वर्ष) आदेर आरपीसी मिलिशिया सदस्य इतुल, थाना ओरछा जिला नारायणपुर
14. बामन ओयाम (29 वर्ष) बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य थाना मिरतुर, जिला बीजापुर
15. सन्नी उर्फ रीना ओयाम (39 वर्ष) बेचापाल आरपीसी केएएमएस सदस्य थाना मिरतुर, जिला बीजापुर
16. कमली कड़ती (45 वर्ष) बेचापाल आरपीसी केएएमएस सदस्य थाना मिरतुर, जिला बीजापुर
पुलिस अधीक्षक गौरव राय की नक्सलियों से अपील: दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि लोनवर्राटू नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का अवसर देता है. नक्सलियों से अपील है कि वह हिंसा का मार्ग छोड़े और समाज से जुड़े. अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझें और शांति, सद्भाव एवं पुनर्वास का मार्ग अपनाएं.