August 5, 2025 6:42 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
लाइफ स्टाइल

दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम

आज कल अमूमन लोग एक बिजी लाइफ ही जी रहे हैं. फिर चाहे वो पुरुष हों या महिलाएं. हर कोई किसी न किसी काम में व्यस्त है. काम, फैमिली और जिम्मेदारियों की वजह से लोग खुद को समय ही नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से ही डिप्रेशन, एंग्जायटी, नींद में कमी, थकान और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल रही है. दिनभर बस दूसरे कामों में उलझे रहने से न सिर्फ फिजिकल हेल्थ पर असर पड़ता है बल्कि इससे हमारी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में खुद के लिए कुछ टाइम निकालना बहुत जरूरी है.

ये न सिर्फ मेंटल और फिजिकल हेल्थ को सुधारने में मदद करता है बल्कि आपको खुद से प्यार करना भी सीखाता है. कुछ लोगों को लगता है कि, स्पा, शॉपिंग या कहीं ट्रिप पर जाना ही सेल्फकेयर है तो गलत है. बल्कि आप अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करके भी खुद को समय दे सकते हैं और खुद को प्यार जता सकते हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे आप इस बिजी लाइफस्टाइल में सेल्फ केयर कैसे कर सकते हैं.

सुबह की शुरुआत खुद से करें

वो कहते हैं ना…सुबह की शुरुआत अच्छी तो पूरा दिन अच्छा. इसलिए सुबह उठते ही आपको पहले खुद पर ध्यान देना चाहिए. सुबह उठते ही किचन में भागना या फिर मोबाइल यूज करना सही नहीं है. जब भी सुबह उठें तो पहले 10-15 मिनट खिड़की पास बैठें या फिर मेडिटेशन और योगा करें. इससे आपका मन शांत होगा और आप पूरा दिन रिलैक्स और पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे.

दिन में एक बार डिजिटल डिटॉक्स करें

दिनभर लैपटॉप या मोबाइल में आंखें गड़ाए रखने से आंखों के साथ ही मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. इसलिए आपको दिन में 1 समय ऐसा चुनना चाहिए, जिसमें आप करीब 30 तो मोबाइल, टीवी और लैपटॉप से से दूरी बनाएं. उस समय को किसी क्रिएटिव चीज में लगाएं. जैसे बुक पढ़ें, कुकिंग करें या फिर चुपचाप कहीं बैठ जाएं.

हर हफ्ते ‘मी टाइम’ जरूर प्लान करें

भले आपको पूरे दिन खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है. लेकिन हफ्ते में 1 दिन तो आप खुद को समय दे ही सकते हैं. इसलिए वीक में किसी भी दिन खुद के लिए सबकुछ करें. जैसे शॉपिंग चले जाएं, मूवी देखें या फिर किसी कैफे में जाकर फूड एंजॉय करें. इससे आप पूरी तरह से रिचार्ज हो जाएंगे.

काम के बीच में छोटे ब्रेक लें

पूरा दिन लगातार काम करने से शरीर के साथ ही दिमाग भी थक जाता है. इसलिए कोशिश करें की काम के बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें और उस ब्रेक में मोबाइल का इस्तेमाल न करें बल्कि खुद के बारे में सोचें. इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों एक्विट रहेंगे.

सेहत का रखें ध्यान

हेल्दी रहने के लिए हेल्दी खाना भी जरूरी है. दिनभर में एक मील ऐसी लें जो पोषक तत्वों से भरपूर हो. साथ ही कोई डिटॉक्स ड्रिंक पिएं. वर्कआउट करें, रोजाना नहीं कर पा रहे हैं तो हफ्ते में 3-4 दिन तो एक्सराइज या योग को समय दें.

Related Articles

Back to top button