August 6, 2025 4:53 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

‘भाभी जी कैफे में आ जाओ प्लीज…’, पति के जिस दोस्त पर किया ऐतबार, उसी ने कर डाला कांड

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला अपने पति के दोस्त के कहने पर कैफे पहुंची. वहां उसके साथ जो कुछ भी हुआ वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था. पति का दोस्त उसे कैफे के एक सीक्रेट कैबिन में ले गया. आरोप है कि वहां उसने दोस्त की बीवी से रेप किया. महिला चीखती रही, मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की. बाद में जाते-जाते महिला को धमकी दी- ये बात किसी से न कहना. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मैं तुझे जान से मार डालूंगा.

पीड़िता ने पहले तो डर के मारे किसी से कुछ भी नहीं बताया. फिर उसने हिम्मत जुटाई और थाने जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने बताया- आधारताल निवासी एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक, मोहित पटेल ने उसे आधारताल के मून लाइट कैफे बुलाया था. उसने फोन करके पूछा था- भाभी जी आप कैफे आ जाओ प्लीज. मुझे कुछ बात करनी है. फिर वहां कैफे के केबिन में ले जाकर उसका रेप किया. इसके बाद मोहित ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

इसलिए किया था भरोसा

महिला ने कहा- मैंने तो इसलिए भरोसा किया क्योंकि मोहित मेरे पति का दोस्त था. मगर ये नहीं जानती थी कि वो किस इरादे से मुझे कैफे में बुला रहा है. मैं जैसे ही वहां गई वो मुझे कैबिन में ले गया. उधर पहले उसने मुझे छेड़छाड़ की. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ रेप किया. फिर धमकी दी कि अगर मैंने किसी को भी इस बारे में बताया तो वो मुझे मार डालेगा.

उठ रहे कई सवाल

आधारताल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी मोहित समेत कैफे संचालक अमन राठौर और प्रिंस रजक को गिरफ्तार किया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यह महिला आखिर आरोपी के बुलाने पर कैसे उसके पास चली गई ? पति के दोस्त पर भरोसा कैसे कर लिया ? इन तमाम सवालों पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. जांच के बाद ही इस पूरे मामले में खुलासा हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button