कारगिल युद्ध के दौरान शहादत को किया गया सलाम,शहीद सैनिक कौशल यादव को दी गई श्रद्धांजलि

भिलाई : हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है.इस दिन देश के नाम प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया जाता है.इसी कड़ी में भिलाई के अमर शहीद कौशल यादव को याद किया गया. जो 25 जुलाई को शहीद हुए थे. दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि कौशल यादव लाखों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं. शहीद कौशल यादव ने कर्तव्य और देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.इस दौरान दुर्ग आईजी ने शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर हुडको कॉलोनी में उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि दी.
शहीद कौशल यादव को दी गई श्रद्धांजलि : इस अवसर पर शहीद कौशल यादव की माता सहित परिवार के अन्य सदस्य, अधिकारी, सेना के वर्तमान और पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे. उपस्थित जनों ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त भारतीय सेना के जवान कौशल यादव को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी
शहादत को देखकर ही सेना में जाने का फैसला : इस दौरान छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने कहा कि शहीद कौशल यादव की शहादत को उन्होंने देखा और उसी दिन इस मिट्टी की कसम खाकर सेना में जाने का ठाना था. आज यहां पर डेढ़ से दो सौ सैनिक और एनसीसी कैडेट्स आएं हैं. निश्चित रूप से इन सभी के लिए शहीद कौशल यादव की शहादत प्रेरणास्रोत बनेगी.