August 3, 2025 8:01 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
राजस्थान

शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कैसे पकड़ा गया?

राजस्थान के जयपुर के ट्रांसपोर्ट थाना क्षेत्र में 23 जुलाई को सेठा कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग की चेन स्नैचर ने लुट ली. इसके बाद मामले में पुलिस ने दो दिन के भीतर चोर को हिरासत में ले लिया है. चोर अब तक तीन वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी एक महीने पहले शादी हुई थी और पत्नी आईफोन मांग रही थी. ऐसे में वह पैस की तंगी के चलते चेन लूटने की वारदात करने लगा. उसने यह भी बताया कि वह खुद भी नशे का आदी है और इसलिए लूट कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अरुण कुमार है. वह जमवारामगढ़ के लाली गांव का रहने वाला है. आरोपी ने पहली बार आदर्श नगर में चेन लूटने की कोशिश की थी, लेकिन वह पकड़ा गया था. लोगों ने इसे मारा-पीटा और आगे से ऐसा ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया था. इस घटना का उसेक उपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. आरोपी ने इस सबसे सबक लेकर अब बुजुर्ग महिलाओं को अपना टारगेट बनाने लगा.

पत्नी की मांग पूरी करने को स्नैचर बना पति

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि उसकी जॉब छुट गई थी. उसके पास पैसे खत्म हो गए थे. इस दौरान उसकी शादी भी हो गई. पत्नि का खर्चा उठाना मुश्किल हो रहा था. वह शॉपिंग के लिए रुपए मांगती थी. इसके पास पैसे की तंगी के चलते वह पैसे नहीं दे पाता था तो उसे शर्मिंदगी महसूस होती थी. इसी बीच पत्नी ने आईफोन मांग लिया, पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए उसने चेन स्नैचिंग करना शुरू कर दिया.

15 दिन मे 4 स्नैचिग वारदात

आरोपी हर चार से पांच दिन में वारदात को अंजाम देता था. बीते 15 दिनों में उसने 4 स्नैचिग की वारदात को अंजाम दिया. उसने 9 जुलाई को पहली बार आदर्श नगर में एक महिला के गले से चेन लूटने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और हिदायत देकर छोड़ दिया. इसके बाद उसने 14 जुलाई, 19 जुलाई और 23 जुलाई को भी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी गिरफ्तार

23 जुलाई को आरोपी एक महिला के गले से चेन खिचते समय सीसीटीवी मे कैद हो गया. इसमें उसका हुलिया साफ दिख रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने इस दौरान 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और आरोपी को फॉलो किया. वारदात के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के लिए कुछ सामान खरीदा. इसके बाद उसने एक पेट्रोल पंप पर 80 रुपए का पेट्रोल भी भरवाया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उसके घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button