August 4, 2025 6:48 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Punjab में बड़ा हादसा, सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद होने से ICU में भर्ती तीन मरीजों की मौतPunjab में बड़ा हादसा, सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद होने से ICU में भर्ती तीन मरीजों की मौत

जालंधर: जालंधर के सिविल अस्पताल से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। देर शाम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के अचानक बंद हो जाने से तीन मरीजों की मौत होने की सूचना है। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों के बीच हड़कंप फैल गया। इस बारे डॉक्टर विनय ने खुलासा किया है कि  सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट में फॉल्ट आने से 3 मरीजों की मौत हो गई है। फाल्ट के बाद हुई तीन मौत को लेकर जांच की जाएगी। घटना में एक स्नेक बाइट, एक टीबी और एक ओवरडोज के मरीज की हुई मौत हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते मरीजों को आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि जब तक प्लांट को दोबारा चालू करने के प्रयास किए गए, तब तक तीन गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया। ये मरीज पहले से ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और अचानक सप्लाई बंद होने से उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल स्टाफ ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों मरीज पहले से ही गंभीर स्थिति में भर्ती थे और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतकों के परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और तकनीकी निगरानी में भारी चूक के कारण ये मौतें हुई हैं।फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। न ही किसी अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है। इस घटना को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले को लेकर उचित एक्शन लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button