August 10, 2025 9:11 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
मध्यप्रदेश

पहली के पास रहूं तो, दूसरी थाने भागती है…दो शादियां करके फंस गया नेत्रहीन भिखारी, समस्या लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट

खंडवा: खंडवा जनसुनवाई में आज एक अनोखा मामला सामने आया। जहां एक नेत्रहीन शख्स अपनी दो पत्नियों की शिकायत लेकर कलेक्टर के सामने पहुंचा। गुहार लगाई की मेरी दोनों पत्नियों को समझाया जाए साथ रहने के लिए कलेक्टर ने। महिला बाल विकास विभाग महिला थाने में इस मामले को पहुंचा दिया गया है।

ट्रेन में सामान बेचकर और भीख मांगकर गुजारा करने वाले नेत्रहीन शफीक शेख खरगोन के रहने वाले दो पत्नियों शबाना और फेमीदा से परेशान होकर खंडवा कलेक्टर के पास गुहार लेकर पहुंचा। उसका कहना था कि मेरी दोनों पत्नियों साथ में नहीं रहना चाहती हैं। वे चाहती हैं कि एक को छोड़कर वह उसके साथ रहे, उसके ऊपर दबाव डालते हैं। मैं चाहता हूं कि वह दोनों एक साथ रहे इसलिए मैं आज कलेक्टर साहब के पास जनसुनवाई में आया था ताकि मैं दोनों को साथ में रख सकूं।

शफीक ने 2022 ने एक नेत्रहीन लड़की शबाना से निकाह किया था, इससे एक बेटी भी है। शबाना के परिजनों ने कहा था कि हमारे साथ रहना जो भी खर्च हो वह देते रहना, सुकून से जिंदगी गुजर रही थी। पर कुछ दिनों बाद वह उससे अच्छा बर्ताव नहीं करते थे तो वह नाराज होकर वहां से चल दिया और दूसरा निकाह नेत्रहीन फ़ैमिदा से कर लिया। इसके बाद से मेरी पहली पत्नी मुझे छोड़कर मायके चली गई है और आने को तैयार नहीं है। अब दोनों पत्नियां एक दूसरे को छोड़कर किसी एक के साथ रहने का बोल रही है। अब मैं परेशान हो गया हूं, ना काम में मन लगता है ना खाने पीने में। मैं तो दोनों को एक छत के नीचे रखने को तैयार हूं, उनको समझाया जाए साहब।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि दो पत्नियों को साथ में रखने का आवेदन लेकर एक आवेदक आया था, जिसने बताया कि उसकी दोनों पत्नियां साथ में नहीं रह रही हैं। मामला पारिवारिक था इसलिए महिला बाल विकास और महिला थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button