August 7, 2025 11:00 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
मध्यप्रदेश

भारी बारिश..तबाही का मंज़र, स्कूल, घर, दुकान डूबे, राजस्थान से जोड़ने वाला पुल धराशायी

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार शाम से जारी भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सबसे ज्यादा नुकसान बमौरी ब्लॉक में हुआ है, जहां घर, दुकान, खेत और स्कूल भी पानी में डूब गए हैं। क्षेत्र के अधिकांश पुल-पुलिया खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जबकि राजस्थान की ओर जाने वाला कुड़का स्थित पुल पूरी तरह से धराशायी हो गया है।

बमौरी मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर कलोरा तालाब में भारी बारिश के चलते रिसाव शुरू हो गया है। तालाब की वेस्टवियर के दो लेयर उखड़ चुके हैं, जिससे पानी का बहाव तेज हो गया है। प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। यह तालाब 1956 में बनाया गया था और इसकी पार फूटने से बनियानी, तूमड़ा, रंगपुरा, गणेशपुरा, विष्णुपुरा, सिंहपुरा, कुड़का, बंधा, उमरदा जैसे कई गांवों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। नजदीक के गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह गुना से बारां को जोड़ने वाला कुड़का-बनियानी के बीच मोजरी नदी पर स्थित 60 साल पुराना पुल सोमवार देर शाम तेज बारिश के दौरान ढह गया। यह पुल फतेहगढ़ से 10 किलोमीटर आगे कुड़का के पास स्थित था। इसके धराशायी होने से राजस्थान की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे गुना और राजस्थान के बीच आवागमन रुक गया है। कुड़का और आसपास के गांवों का गुना से संपर्क भी कट गया है।

बमौरी के खरार्खेड़ा गांव में आधा दर्जन घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव की पुलिया में जल निकासी पर्याप्त न होने और सिर्फ एक पाइप का इस्तेमाल होने के कारण यह स्थिति बनी है। गोलू धाकड़ और केदारी धाकड़ के घरों में पानी भरने से उनका गेहूं, भूसा और खाद खराब हो गया है। फतेहगढ़ सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल लगातार दूसरे साल भी जलमग्न हो गया है। स्कूल के सभी कमरों में पानी भर गया है और उपकरण भी खराब होने की जानकारी सामने आ रही है। प्राचार्य भगवत प्रसाद ओझा ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाओं के छात्रों को घर भेज दिया है। स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार को भेज दी है। बताया जा रहा है कि स्कूल से कुछ दूरी पर निकले नाले पर अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे कई दुकानें और मकान भी जलमग्न हो गए हैं। वहीं नेशनल हाइवे पर स्थित रुठियाई से एनएफएल-गेल और विजयपुर की ओर जाने वाली चौपन नदी की पुलिया भी टूट गई है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। यह पुलिया लगभग 2 साल पहले ही बनाई गई थी। कुल मिलाकर भारी बारिश की वजह से कई जगह हालात खराब हो गए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस या स्थानीय निकाय को सूचित करने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button