August 3, 2025 7:57 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

1 अगस्त से इंदौर में दोपहिया वाहनों के लिए बदल जाएंगे नियम, एक ही शर्त पर मिलेगा पेट्रोल

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा और सराहनीय कदम उठाया गया है। 1 अगस्त 2025 से इंदौर के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह सख्त आदेश इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किया गया है।

दरअसल यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसके बाद यह ठोस कदम उठाया गया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह आदेश दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए है और इसका उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है। आदेश के मुताबिक, यह नियम 1 अगस्त से सख्ती से लागू किया जाएगा और उससे पहले दो दिनों तक शहर भर में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग समय रहते इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें।

गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों के बाद जारी यह आदेश शहर में हेलमेट के अनिवार्य उपयोग को बढ़ावा देगा और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में मददगार साबित होगा। जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देशित किया है कि वे बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button