August 3, 2025 1:34 pm
ब्रेकिंग
लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब... देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल पंजाब की ये City, चिंता में लोग पुलिस के हाथ लगी सफलता, 2 महिला सहित 6 काबू
उत्तराखंड

मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी

उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बीते रविवार को भगदड़ मचने से जो हादसा हुआ था, उसने प्रदेश समेत पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया था. इसी हादसे में घायल एक महिला ने एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. महिला की मौत के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. मृतक महिला की पहचान फूलमती के रूप में की गई है.

मृतक महिला 55 साल की थी. फूलमती के शरीर पर कई चोटें आईं थी. फूलमती उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली थीं. हादसे में वो घायल हो गई थीं और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. एम्स में वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर थीं. बुधवार यानी आज सुबह उनकी मौत हो गई.

मरने वालों की संख्या बढ़ी

जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने महिला की मौत की पुष्टि की है. महिला की मौत के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है. एम्स प्रशासन के अनुसार, अभी भी एम्स में पांच मरीज भर्ती हैं. जिसमें दीक्षा और उनकी चार साल की बेटी आकांक्षी निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को वेटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि दो अन्य को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. एक की हालत अब खतरे से बाहर है.

अफवाह फैलने के बाद मची थी भगदड़

गौरतलब है कि बीते रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया था. इस भगदड़ में आठ लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग बुरी तरह तरह से जख्मी हुए थे. दरअसल, मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि करंट आ रहा है. इसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. भगदड़ में लोग एक दूसरे पर गिरे. कई श्रद्धालु दब गए.

Related Articles

Back to top button