August 3, 2025 4:48 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
छत्तीसगढ़

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, बीजापुर से PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार

बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप सड़क ठेकेदार और उसके गुर्गों पर लगा था. हत्याकांड की जांच कर रही टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उसमें लोक निर्माण विभाग के 2 पूर्व ईई शामिल हैं. इसके अलावा 1 ईई, 1 एसडीओ और 1 सब इंजीनियर शामिल है.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में गिरफ्तारी: पकड़े गए पांचों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 दिन की न्यायिक रिमांड पर लिया है. पुलिस की टीम न्यायिक रिमांड पर सभी से पूछताछ कर रही है. बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में PWD के पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में 2 रिटायर PWD के ईई भी शामिल हैं.

PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर लगा था. मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के बनाए सड़क के खिलाफ अपने सोशल मीडिया और वीडियो पोर्टल पर खबर प्रकाशित कर रहे थे. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार ने उनकी हत्या करा दी. हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार था.

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था: सड़क निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल को लेकर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर आवाज उठा रहे थे. घटिया सड़क निर्माण से जुड़ी खबरों को अपने सोशल मीडिया और वीडियो पोर्टल के लिए प्रसारित कर रहे थे. इस वजह से सड़क निर्माण करने वाला ठेकेदार नाराज था.

लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में भी की है कार्रवाई: हत्याकांड के बाद डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देश पर दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. जिन पर अपराध दर्ज किया गया था उसमें बीजापुर लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा, उप अभियंता जीएस कोडोपी समेत कई अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

हत्याकांड से जुड़ी बड़ी बातें

  • रिमांड पर है ठेकेदार सुरेश चंद्राकर

अग्रिम जमानत पर हैं 3 आरोपी

  • बी. एल ध्रुव – तत्कालीन कार्यपालन अभियंता
  • आर.के. सिन्हा – SDO
  • जी.एस. कोडोपी – उप अभियंता

आज हुई 5 लोगों की गिरफ्तारी

  • डी.आर. साहू (सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता)
  • वी.के. चौहान (सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता)
  • एच.एन. पात्र (तत्कालीन कार्यपालन अभियंता)
  • प्रमोद सिंह कंवर ( SDO, बीजापुर)
  • संतोष दास (उप अभियंता, जगदलपुर)

कौन थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर: मुकेश चंद्राकर बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार थे. नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते थे.मुकेश चंद्राकर की रिपोर्टिंग उनके वीडियो पोर्टल पर पब्लिश होती थी जिसे लोग काफी पसंद करते थे. मुकेश चंद्राकर कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता भी किया करते थे. 1 जनवरी 2025 को मुकेश चंद्राकर अपने घर से निकले और लापता हो गए थे. 3 जनवरी के दिन उनकी लाश एक बंद पड़े सेप्टिक टैंक से मिली. पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड सड़क ठेकेदार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button