August 3, 2025 11:56 am
ब्रेकिंग
MP हाई कोर्ट ने महिला विधायक के दबाव में हुआ निलंबन किया निरस्त, माना शक्तियों का हुआ दुरुपयोग सागर में सामूहिक खुदकुशी में बड़ा खुलासा, बेटी ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया थ... आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है छत्तीसगढ़ असली बताकर नकली सोना थमा गए शातिर ठग, ठगी का शिकार हुआ इंडियन कॉफी हाउस का मैनेजर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा खुलासा, मुझ पर मोहन भागवत, मोदी, योगी समेत तमाम बड़े नेताओं का नाम... बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये हाल संकट में पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार…MP में बारिश-बाढ़ पर CM मोहन यादव की पैनी नजर, पल-पल की ले रहे अ... पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की... रवींद्र जडेजा की खातिर… LIVE मैच में बदले कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम ऐसा भी हुआ इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज!
दिल्ली/NCR

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर पर रेड, विदेश से ऐसे कमाए 100 करोड़

दिल्ली में ईडी ने फर्जी कॉल सेंटर पर एक्शन लिया है. खानपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई है. तीन ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है. यह रेड 31 जुलाई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे शुरू हुई थी और 1 अगस्त की सुबह भी जारी है.

इन ठिकानों से एक कॉल सेंटर चल रहा था, जहां अमेरिका समेत विदेशों में रहने वाले नागरिकों को गुमराह कर फर्जी या पायरेटेड सॉफ्टवेयर को असली सॉफ्टवेयर (जैसे Microsoft Windows) के नाम पर बेचा जाता था.

100 करोड़ रुपये का फ्रॉड

ईडी की जांच अभी भी जारी है. जांच में अब तक सामने आया है कि विदेश से करीब 100 करोड़ का फ्रॉड किया गया है. साल 2016-17 से 2024-25 के बीच 100 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. मामले की कार्यवाही अभी भी जारी है.

पहले भी कसा गया फर्जी कॉल सेंटर पर शिकंजा

दिल्ली में इससे पहले जुलाई के महीने में भी फर्जी कॉल सेंटर पर एक्शन लिया गया था. पुलिस ने दिल्ली में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था. इन लोगों पर बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने का आरोप था. 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस के अनुसार, उन्हें देश भर के विभिन्न राज्यों से आरोपियों के खिलाफ 100 से ज्यादा शिकायतें मिलीं. उन्होंने पीड़ितों से 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की थी.

इस मामले में पुलिस को संजय कुमार से एक ऑनलाइन शिकायत मिली, जिसमें बताया गया था कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 33,000 रुपये निकाल लिए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने कस्टमर केयर एजेंट बनकर उनके कार्ड की लिमिट बढ़ाने का वादा किया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने 1 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू की गई.

पुलिस ने लिया था एक्शन

पलवल के एएसपी शुभम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बैंक अधिकारी बनकर अपने पीड़ितों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने ओटीपी हासिल कर लेते थे. फिर वो उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके पैसे अलग-अलग वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते थे और अपने सह-आरोपियों के जरिए कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) से निकाल लेते थे.

आरोपियों की पहचान प्रदीप, मोहित, वीरेंद्र, रोहित, साक्षी, सुशबू, अविष्का, साहिल, साहिब, आयुष और नितिन के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के रहने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button