August 5, 2025 2:29 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
उत्तरप्रदेश

शरीर पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर मारे डंडे…2 घंटे तक टॉर्चर, हापुड़ में बिल्डर के साथ हैवानियत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को बंधक बनाकर दो घंटे तक यातनाएं दी गईं. सात लोगों ने बिल्डर को कमरे में कुर्सी से बांध दिया. फिर तमंचा उनकी कनपटी पर रख बुरी तरह उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपियों ने बिल्डर पर पेशाब किया. उनके प्राइवेट पार्ट में डंडे मारे. पीड़ित बिल्डर का नाम पवन कुमार है. ये पूरा मामला हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी का है.

मामले की शिकायत करने पर बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पीड़ित बिल्डर नगर की सुभाष विहार कॉलोनी का रहने वाला है. बिल्डर ने बताया कि उनके पास एक कर्मचारी काम करता था. बिल्डर ने कर्मचारी पर उनके ऑफिस से एक लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के गहने चोरी का आरोप लगाया.

कर्मचारी के दोस्त ने बिल्डर को बुलाया

बिल्डर के ऑफिस से नकदी और गहने 10 दिन पहले चोरी किए गए थे. बिल्डर ने इस चोरी की तहरीर कस्बा चौकी में दी, लेकिन पुलिस जांच के नाम पर टालती रही. इस बीच आरोपी कर्मचारी गायब हो गया. बिल्डर के अनुसार, उसको 27 जुलाई को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को कर्मचारी का दोस्त बताया और चोरी के खुलासे में सहायता की बात की और उनको मोदीपोन कॉलोनी बुलाया.

घटना का वीडियो भी बनाया

पीड़ित बिल्डर का आरोप है कि मोदीपोन कॉलोनी स्थित मकान में तमंचे के बल पर उनको सात से ज्यादा आरोपियों ने बंधक बना लिया. फिर कुर्सी से बांधकर दो घंटें तक डंडों और बेल्ट से उनकी पिटाई की. बिल्डर ने आरोपियों पर उनपर पेशाब करने और उनके प्राइवेट पार्ट पर वार करने का भी आरोप लगाया. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया.

पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा. बिल्डर ने पुलिस पर घटना के पांच दिन बाद भी मामला दर्ज न करने का आरोप लगाया. वहीं एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामाला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button