August 3, 2025 2:07 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
पंजाब

Ludhiana की सड़कों पर मंडराया खतरा, ट्रैफिक पर लगी रोक!

लुधियाना: लुधियाना वासियों को आए दिन कोई न कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में भारी बारिश के कारण एक के बाद एक सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 2 दिन पहले पक्खोवाल मेन रोड पर गहरा गड्ढा पड़ने के बाद अब मॉडल टाउन लायलपुर स्वीट्स चौक में सड़क धंसने का मामला सामने आया है।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस रोड पर 2 अस्पताल पड़ते हैं दीप अस्पताल व सुमन अस्पताल। सड़क के बीचो-बीच धंसने से गहरा गड्ढा पड़ गया। इस कारण ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया है। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने खुदाई शुरू की तो पाया कि सीवरेज लाइन में लीकेज के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह घटना घटी। फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम द्वारा ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और रिपेयर कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और राहगीरों में प्रशासन को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि हर साल बारिश के दौरान यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जाता।

Related Articles

Back to top button