August 3, 2025 2:08 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
पंजाब

पंजाब में मूसलाधार बारिश से तबाही, 7 गांवों का टूटा संपर्क

दीनानगर : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के डैमों में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते बीते दिन रावी दरिया में भारी मात्रा में पानी आने से दरिया के पार स्थित सात गांवों को जोड़ने वाली लिंक सड़क का अगला हिस्सा पानी की तेज़ धार में बह गया।

इस सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से इन गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही प्रशासन की ओर से इन गांवों को जोड़ने के लिए पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया था, जिससे लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। लेकिन अचानक दरिया में जलस्तर बढ़ जाने के कारण यह सड़क टूट गई है और संपर्क पूरी तरह कट गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन समांग की है कि जैसे ही पानी का स्तर कम हो, इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि लोगों को आवाजाही में आ रही समस्या से राहत मिल सके। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रशासन को भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए, ताकि अचानक आई आपदा से लोगों को परेशान न होना पड़े।

Related Articles

Back to top button