August 3, 2025 2:10 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
पंजाब

कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर्माना

कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता और पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बेंगलूरु की विशेष अदालद ने घरेलू सहायिका से रेप के मामले में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा अदालत ने पीड़िता को 7 लाख रुपए का हरजाना भी देने का आदेश दिया है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अदालत ने इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया था. न्यायाधीश गजानन भट ने रेवन्ना को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए पूर्व सांसद पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

घरेलू सहायिका ने पिछले सार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चार मामले दर्ज कराए थे. शुक्रवार को अदालत ने इन चारों मामले में रेवन्ना को दोषी करार दिया. पीड़िता की ओर से लगाए सभी आरोप अदालत में सही साबित हुए. इसके बाद न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने रेवन्ना को दोषी करा दे दिया था. आज अदालत ने सजा का ऐलान भी कर दिया है.

26 गवाहों से हुई थी पूछताछ

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 1632 पेजों की चार्जशीट पेश की थी. इसमें इलेक्ट्रॉनिक और ग़ैर-इलेक्ट्रॉनिक सबूत के साथ-साथ 183 डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए गए थे. इसके साथ-साथ इस मामले में पीड़िता के परिवार के साथ-साथ 26 गवाहों से पूछताछ हुई थी. अदालत ने इस मामले में जल्द से जल्द फैसला सुनाने के लिए 2 मई से लगातार सुनवाई कर रही थी.

अश्लील वीडियो सामने आने के बाद हुई थी गिरफ्तारी

ये मामले तब सामने आए थे, जब प्रज्वल से कथित तौर पर जुड़े अश्लील वीडियो हासन में 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रसारित हुए थे. एसआईटी ने होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में प्रज्वल को पिछले साल 31 मई को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह जर्मनी से लौटे थे. प्रज्वल 2024 के लोकसभा चुनाव में हासन संसदीय क्षेत्र से हार गए थे. बाद में जद (एस) ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया था.

18 जुलाई को ही पूरी हो गई थी सुनवाई

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान प्रज्वल स्पष्ट रूप से घबराया हुआ दिखाई दिया और जब न्यायाधीश ने उसे दोषी करार दिया, तो वह कथित तौर पर रो पड़ा था. मामले की सुनवाई 18 जुलाई को पूरी हो गई थी और फैसला 30 जुलाई के लिए सुरक्षित रखा गया था. हालांकि, न्यायाधीश ने मोबाइल लोकेशन डेटा और अन्य तकनीकी साक्ष्यों पर स्पष्टीकरण मांगते हुए फैसला शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया था.

Related Articles

Back to top button