August 3, 2025 2:06 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने रायपुर-जबलपुर नई रेलसेवा को दिखाई हरी झंडी *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
महाराष्ट्र

किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे पुलिस आरोपी तक पहुंची?

महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक मानसिक रूप से अस्थिर नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाए गए, जिसके बाद वह 8 महीने की गर्भवती पाई गई है. इस मामले में तिलक नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना तब सामने आई जब घाटकोपर में रहने वाली 18 वर्षीय युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान डॉक्टर्स ने खुलासा किया कि युवती 8 महीने की गर्भवती है. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.

आरोपियों के नाम नहीं बता पा रही थी

पीड़िता के बयान के आधार पर पहले सामूहिक बलात्कार (गैंगरेप) और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता ने शुरुआत में अस्पताल के पास रहने वाले एक युवक और उसके दो साथियों पर संबंध बनाने का आरोप लगाया था. हालांकि, पीड़िता की मानसिक स्थिति अस्थिर होने के कारण वह समय और नामों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही थी. जांच में पता चला कि जिन लोगों का नाम उसने लिया था, उनमें से एक की इस साल जुलाई में मौत हो चुकी है.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

इस उलझन के बावजूद, पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी. पुलिस ने 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की, जिसमें ऑटो चालक, चाय विक्रेता और मंदिर के आसपास के लोग शामिल थे. इसी दौरान, एक और युवक का नाम सामने आया जो घटना के बाद से फरार था. पुलिस ने उसे ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता के साथ संबंध बनाने की बात स्वीकार कर ली है.

पुलिस ने अब स्पष्ट किया है कि यह सामूहिक बलात्कार का मामला नहीं है. गिरफ्तार किए गए युवक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस की जांच अभी भी जारी है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में और भी लोग शामिल थे.

Related Articles

Back to top button