August 4, 2025 4:28 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की करतूत

शिवपुरी-जिले की पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पति ने यह हत्याकांड अपने 11 साल के बेटे की आंखों की सामने अंजाम दिया. इतना ही नहीं कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति रात भर उसकी लाश के पास सोता रहा और सुबह मौका देखकर फरार हो गया.

11 साल के बेटे ने आसपास के लोगों को बताया तो उनका दिल दहल गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की यह वारदात शुक्रवार रात (1 अगस्त) को अंजाम दी गई थी. हत्या का यह मामला शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के अंतर्गत मायापुर थाने के शिवराज गांव का है. जहां लगभग 43 साल की केसर बाई आदिवासी की हत्या उसके पति हरिराम आदिवासी ने कुल्हाड़ी के हमले कर दी. हत्या की यह वारदात उसने अपने 11 साल के बेटे के सामने अंजाम दी. आरोपी पति रात भर अपनी पत्नी की लाश के पास सोता रहा जबकि मासूम डर के मारे रात भर कांपता रहा.

11 साल का बेटा रातभर कांपता रहा

इलाके के लोगों ने बताया कि वह रोज शराब पीकर आता था और हर रोज उसके घर से झगड़ा होने की आवाज आती थी. शुक्रवार की रात भी करीब 11:00 बजे आरोपी पति हरिराम शराब के नशे में चूर होकर अपने घर लौटा था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि हरिराम ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. यह सब उसका 11 साल का बेटा देखता रहा. डरा और सहमा बेटा मारे डर के चुपचाप अपने घर में पड़ा रहा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

11 साल के बेटे ने रात 11:00 बजे से लेकर हत्या होने तक की सारी वारदात आसपास के रहने वाले लोगों को बताई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को ढूंढ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. मायापुर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं पत्नी की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Related Articles

Back to top button