छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक बार फिर प्रदेश में हो रहे जबरन मतांतरण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए मतांतरण एक कलंक है और इसे हर हाल में रोका जाएगा। इसके लिए अंतिम लड़ाई जारी है और सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री साय अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास से रायपुर लौटे। इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने दौरे को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब मतांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग में गिरफ्तार केरल की दो ननों को एनआइए कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है। कुछ दिन पहले साय ने कहा था कि मतांतरण के लिए अगले सत्र में सख्त कानून लाएंगे।