August 4, 2025 3:41 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
उत्तरप्रदेश

किस मामले में हुई है मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी, फरार मां अफशां अंसारी पर भी है आरोप

मुख्तार अंसारी के परिवार पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से रविवार देर रात को उमर को अरेस्ट किया गया है. दरअसल, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी पर एक्शन लिया है.

उमर अंसारी को अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला उनके पिता की जब्त की गई संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है.

किस मामले में लिया गया एक्शन?

उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. उमर अंसारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी गाजीपुर एसपी ने दी है. उन्होंने बताया, उमर ने अपनी मां अफशां अंसारी, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम है और जो लंबे समय से फरार है, उनके जाली हस्ताक्षर करके जब्त की गई संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बयान के अनुसार उन दस्तावेजों पर कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं. जबकि अफशां लंबे समय से फरार है और पति की मौत के समय भी वो सामने नहीं आई थी. बयान में कहा गया, धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चलने पर उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

अफशां अंसारी पर क्या हैं आरोप?

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार है. अफशां पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी जमीन को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर आफशां अंसारी पर मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं, जहां अफशां अंसारी फरार है वहीं बेटे उमर ने उनके जाली हस्तारक्षर वाले दस्तावेज पेश किए हैं. इसी के चलते अब उन पर एक्शन लिया गया है.

Related Articles

Back to top button