बिहार
BJP प्रवक्ता की तरह बयान न दें…चुनाव आयोग पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर बवाल मचा हुआ है. बिहार में विपक्षी दल इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी संदर्भ में अब आम आदमी पार्टी भी खुल कर सामने आ गई है. आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर मचे हंगामे और मुख्य चुनाव आयुक्त के हाल के बयानों पर निशाना साधा है.
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इसी के साथ केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अपने ‘यस मैन’ को मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है. जो उनके लिए ढोल बजाने का काम कर रहे हैं.