छत्तीसगढ़
CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी… कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन

बिलासपुर। हाई कोर्ट के पास कई मवेशी बेसहारा घूम रहे थे। इससे सड़क पर हादसे की आशंका बनी हुई थी। इधर हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका की टीम हाईवे से मवेशियों को हटाने के लिए निकली थी। मवेशियों के कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ थाने में जुर्म दर्ज कराया गया है। बोदरी नगर पालिका की सीएमओ भारती साहू ने मवेशी मालिकों के खिलाफ शिकायत की है।
मवेशियों के कारण होते हैं हादसे
सीएमओ ने बताया कि सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के बाद सड़क पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में एक अगस्त की रात सूचना मिली कि हाई कोर्ट के सामने कुछ मवेशी हाईवे पर घूम रहे हैं। नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों को पकड़ लिया।