August 10, 2025 3:49 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
उत्तरप्रदेश

रामलला के दर्शन आसान, फाइलों के नहीं… राज्यपाल आनंदीबेन ने खड़े किए सरकारी कर्मचारियों पर सवाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बीते दिन अयोध्या दौरे पर थीं. इस दौरान उनकी तरफ से की गई टिप्पणी की चर्चा हर कोई कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्यपाल ने प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लोगों के लिए बहुत ही आसानी से रामलला के दर्शन हो जाते हैं, लेकिन फाइलों के दर्शन आसान नहीं हैं.

राज्यपाल ने कहा कि फाइलों की मंजूरी के लिए अफसरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसलिए आज रामलला के दर्शन आसान और फाइलें टेबल दर टेबल भटकती रहती हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशासन पर सीधे तौर पर ये सवाल अयोध्या के CSR कॉन्क्लेव में उठाए हैं. राज्यपाल के बयान से साफ है कि प्रशासन के रवैये की खबर ऊपर आला अधिकारियों तक है कि किस तरीके से लोग इस समय परेशान हो रहे हैं. राज्यपाल का ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बयान के बाद से ही अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है, इसके पीछे की वजह भी ये कि अफसरों को कार्रवाई का डर सता रहा है.

राज्यपाल ने अधिकारियों से क्या कहा?

अयोध्या सीएसआर कॉन्क्लेव में राज्यपाल ने कहा कि आज के समय में सरकारी ऑफिसों में फाइल एक टेबल से दूसरी टेबल पर होती रहती है. इन टेबलों पर अलग-अलग प्रकार की गलतियां निकाली जाती हैं. मेरा सभी अधिकारियों से सिर्फ यही कहना है कि जब फाइल पहली टेबिल पर पहुंचे तो वहीं सारी कमियां निकाली जाएं. ताकि लोगों को आसानी हो सके. ये अकेला यूपी का हाल नहीं है लगभग पूरे देश में यही हो रहा है.

अयोध्या के इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 70 आंगनबाड़ी भवनों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों को 1000 प्री-स्कूल किट उपलब्ध कराने हेतु समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ. राज्यपाल की तरफ से प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए गए सवाल के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्यपाल का इशारों इशारों में ही कार्यप्रणाली ठीक करने का आदेश है.

Related Articles

Back to top button