युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनगंज में रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका को डराने के लिए ऐसा ड्रामा किया कि परिजन से लेकर पुलिस तक सकते में आ गए. युवक ने इंस्टाग्राम पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का वीडियो पोस्ट किया और फिर मोबाइल बंद कर कमरे में सो गया. मेटा फेसबुक-इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी से पुलिस को अलर्ट मिला तो हड़कंप मच गया.
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को मेटा कंपनी की ओर से अलर्ट मिला कि उनके क्षेत्र में एक युवक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस की, जो कालीबाड़ी फाल्तूनगंज में हरिशंकर उर्फ नन्हा के घर की निकली. घर पहुंचने पर पुलिस ने युवक ध्रुव राजपूत के बारे में पूछा. परिजनों ने बताया कि वह अपने कमरे में है. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे परिजन घबरा गए.