August 10, 2025 3:44 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
टेक्नोलॉजी

700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’

Elon Musk Grok AI में नए स्पाइसी मोड को शामिल किया गया है, लेकिन ये मोड जल्द बहुत बड़ा बवाल मचा सकता है क्योंकि ये नया मोड यूजर्स से मिले टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से एडल्ट थीम वीडियो बना रहा है. ये नया टूल जनरेटिव एआई की सीमाओं को आगे बेशक बढ़ा रहा है, लेकिन इस फीचर के आने से मॉडरेशन और दुरुपयोग को लेकर चिंताएं भी बढ़ने लगी है.

किसके लिए उपलब्ध है फीचर?

Elon Musk की xAI ने Grok Imagine में नए Spicy Mode फीचर को जोड़ा है, ये फीचर X (ट्विटर) के iOS ऐप पर Premium प्लस और SuperGrok सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है क्योंकि ये टूल एडल्ट कंटेंट बना रहा है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी SuperGrok यूजर्स से प्रतिमाह 700 रुपए चार्ज कर रही है.

क्या है स्पाइसी मोड?

Spicy Mode बोल्ड कंटेंट बनाने की सुविधा यूजर्स को देता है, केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर इस टूल से 15 सेकंड तक का ऐसा वीडियो बनाया जा सकता है जिसमें एडल्ट विजुअल्स और नेचुरल ऑडियो भी मिलता है. कंपनी ने इस टूल पर बेशक कुछ रिस्ट्रिक्शन लगाई है लेकिन फिर भी ये टूल कुछ ऐसे सीन बना देता है जो कंपनी द्वारा लगाए गए फिल्टर को भी बायपास कर जाते हैं.

कैसे सामने आई बात?

xAI कर्मचारी Mati Roy ने कुछ समय पहले X (ट्विटर) पर पोस्ट किया था जिसमें इस फीचर का जिक्र करते हुए बताया गया था कि ये टूल न्यूडिटी कंटेंट जेनरेट कर सकता है, इस पोस्ट को बाद में भले ही हटा दिया गया हो. लेकिन तब तक ये पोस्ट आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुका था.

इस टूल को पहले तो प्रॉम्प्ट देना होता है और फिर ये टूल कुछ ही सेकंड्स में मल्टीपल इमेज तैयार कर देता है, इन तस्वीरों को एनीमेटेड वीडियो में बदला जा सकता है. लेकिन अभी भी इसमें Uncanny Valley इफेक्ट नजर आता है, यानी इंसानी चेहरे कार्टून जैसे लगते हैं.

Related Articles

Back to top button