August 7, 2025 2:54 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
लाइफ स्टाइल

फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स

घर के कामों में हर महिला निपुण होती है, लेकिन अक्सर कई बार इस दौरान बहुत सारे झंझट भी सामने आते हैं, जैसे फ्रिज से बदबू आना या फिर किसी सामान में सीलन लग जाना. खासतौर पर मानसून के दौरान किचन में इस तरह की कई समस्याएं हो जाती हैं, जिससे निपटने में शारीरिक के साथ ही मानसिक थकान भी बढ़ जाती है, लेकिन कुछ स्मार्ट और सिंपल हैक्स इन सारी रोजमर्रा के कामों में आने वाली प्रॉब्लम को चुटकियों में सॉल्व कर सकते हैं. जैसे कपड़ों की देखभाल से लेकर गर या रसोई की साफ-सफाई को लेकर बस थोड़ी सी प्लानिंग और थोड़ी स्मार्टनेस की जरूरत होती है. इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे ही 5 हैक्स के बारे में.

आज के वक्त में वैसे तो रसोई भी मॉर्डन हो चुकी हैं और ऐसे किचन अप्लायंस हैं जिससे मसाला पीसने से लेकर रोटी बनाने तक के काम को काफी आसान कर दिया है, लेकिन घरेलू हैक्स का कोई मुकाबला नहीं है. इससे न सिर्फ आपका समय बचता है बल्कि बॉडी की एनर्जी भी बचती है. कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स से घरेलू काम के दौरान आने वाली दिक्कतों से निजात दिलाते हैं और इससे आप फैमिली के साथ या खुद के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर पाती हैं. चलिए जान लेते हैं डिटेल में.

फ्रिज की बदबू से छुटकारा

बारिश के दौरान कई बार लाइट न आने पर फ्रिज अगर ज्यादा देर तक बंद रहे या फिर उमस की वजह से कोई सब्जी, फल खराब हो जाए तो भी फ्रिज में महक आने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में नमक भरकर फ्रिज के गेट में एक कोने में रख दें. ये गंध को रोकता है. ज्यादा स्मेल आ रही हो तो मीठा सोडा भी नमक में एड कर दें और एक नींबू को स्लाइस में काटकर फ्रीज में रखें.

मसाले, चीनी और अनाज की सीलन

बारिश के दिनों में सबसे बड़ी समस्या होती है कि किचन में रखी चीजों में सीलन लगने लगना. खासतौर पर चीनी, नमक और अनाज में सीलन लग जाती है. दाल-चावल, गेहूं आदि में तो कीड़े लगने का डर भी रहता है. सारी चीजों को एयरटाइट कंटेनर में रखें. चावल और चीनी में लौंग डालकर रखें. इससे कीड़े और चीटियां नहीं आती हैं. नमकदानी में चावल डाल दें, इससे सीलन से बचाव होगा. इसके लिए एक हल्क कपड़े में चावल बांधकर छोटी-छोटी पोटली बना लें और फिर इसे चीनी और नमक के डिब्बे में डालें. चीनी की नमी दूर करने के लिए सिलिका जेल पैकेट का यूज किया जा सकता है. इसी तरह से मसालों की डिब्बियों में भी इसे रखा जा सकता है.

जले हुए को कैसे करें साफ

अगर कड़ाही जल गई है या फिर गैस चूल्हे पर दूध निकलकर जल गया है तो इसके लिए गर्म चूल्हे या फिर बिल्कुल गर्म कड़ाही में आइस डाल दें और फिर इसे क्लीन करें. कुछ ही देर में ये बिना एक्स्ट्रा मेहनत के मेस क्लीन हो जाएगा. इसके अलावा आप जली हुई चिकनाई को हटाने के लिए बर्तन में बेकिंग सोडा, नींबू का रस, विनेगर और थोड़ा सा पानी डालकर 5 मिनट उबालें. ये एक बढ़िया हैक है.

राजमा-छोले पक जाएंगे जल्दी

कई बार हम राजमा या चना को भिगोना भूल जाते हैं या फिर उबालने में टाइम लगता है. ऐसे में खाना सोडा के इस्तेमाल के बारे में तो सभी को पता ह. इसके अलावा आप राजमा को उबलने रखें और इसमें नमक डाल दें, 2 सीटी आने के बाद इसमें आइस क्यूब डाल दें और कुकर का ढक्कन बंद करके दोबारा से इसे पकाएं. कुछ ही देर में छोले या राजमा आसानी से गल जाएंगे. कपड़ो की बदबू से छुटकाराबारिश की वजह से कपड़ों में अगर सीलन की अजीब सी बदबू आ रही हो तो तेज धूप दिखानी चाहिए. इसके अलावाआप एक बाल्टी पानी में थोड़ा सा विनेगर डालकर कपड़े कुछ देर भिगोकर रखें और फिर मशीन में डालकर ड्राई कर लें, इस तरह से कपड़ों को एक फ्रेश फ्रेगरेंस मिलेगी, इसमें नींबू का रस एड कर लेंगी तो और बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा.

Related Articles

Back to top button