August 10, 2025 1:33 pm
ब्रेकिंग
विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं MLA अनमोल गगन मान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप एक बार मानसून दिखाएगा रंग, IMD ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का लगाया अनुमान 'हैलो मैं विराट बोल रहा हूं...', जिस कॉल को मजाक समझ रहा था गांव का लड़का वो असली में क्रिकेटर का नि... युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लौटाई परिवारों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने एक महीन में 814 लापता बच्चों को खोज नि... 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश, मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां सीएम विष्णुदेव साय ने बगिया कैंप कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश रक्षाबंधन पर पर्यावरण संदेश: जगदलपुर में वन विभाग ने पेड़ों को बांधी राखी
मध्यप्रदेश

कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए थे सीहोर

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में आए अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. गुरुवार को सुबह दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बुधवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई इससे पहले मंगलवार को दो महिला श्रद्धालुओं की भी मौत हुई थी. इस घटना को लेकर लोगों में चिंता है.

जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 6 अगस्त को कावड़ यात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए थे. कुबेरेश्वर धाम की कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए आए श्रद्धालुओं में से अब 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. गुरुवार को सुबह दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बुधवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. इससे पहले मंगलवार को दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

कैसे हुई श्रद्धालुओं मौत?

जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम से एक 22 वर्षीय श्रद्धालु उपेंद्र गुप्ता पिता श्री प्रेमचंद गुप्ता का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया युवक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई थी. मृतक ग्राम भोगलपुर, बड़ा टोला, तहसील पिपराइच, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.

गुरुवार को ही कुबेरेश्वर धाम से एक 40 वर्षीय श्रद्धालु श्री अनिल, पिता श्री महावीर का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया और मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया गया. साथ ही युवक अस्थमा का मरीज था. मृतक ग्राम खेड़ा कला दिल्ली का रहने वाला था.

अलग राज्यों से आए थे श्रद्धालु

वहीं बुधवार को सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए तीन श्रद्धालुओं का अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था. जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में गुजरात के पंचावल निवासी 50 वर्षीय श्री चतुरभाई पिता भूराभाई, हरियाणा के रोहतक निवासी 65 वर्षीय श्री ईश्वर सिंह यादव पिता मवासीराम तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी 57 वर्षीय श्री दिलीप सिहारी पिता शत्रुघ्न सिहारी का नाम शामिल था.

इससे पहले मंगलवार को दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. धाम में तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. श्रद्धालुओं की मौत के मामले में मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की मौत का कारण अलग अलग है.

Related Articles

Back to top button