August 13, 2025 3:54 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
धार्मिक

झाड़ू बदलते समय ये 3 काम ज़रूर करें, नहीं तो रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी!

झाड़ू, जो दिखने में एक आम घरेलू वस्तु लगती है, वास्तु और शास्त्रों में इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. पुराने ग्रंथों में स्पष्ट कहा गया है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता. झाड़ू बदलते समय कुछ खास नियमों का पालन करने से ना सिर्फ दरिद्रता दूर होती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन की स्थिरता भी बनी रहती है. जानिए वो 3 बेहद जरूरी नियम, जिनका पालन नहीं करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. हिंदू धर्म में झाड़ू को सिर्फ सफाई का उपकरण नहीं माना गया है, बल्कि इसे मां लक्ष्मी से जुड़ा एक प्रतीक भी माना गया है.

पुरानी मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में झाड़ू को अपमानित किया जाता है या सही विधि से नहीं बदला जाता, वहां से लक्ष्मीजी रुष्ट होकर चली जाती हैं. झाड़ू का घर में होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है इसका सम्मान और समय-समय पर इसका बदलना. आइए जानते हैं झाड़ू बदलते समय कौन-से 3 काम ज़रूर करने चाहिए ताकि घर में बनी रहे मां लक्ष्मी की कृपा और दरिद्रता न आए पास.

झाड़ू बदलने का सही दिन और मुहूर्त रखें

झाड़ू को कभी भी किसी भी दिन नहीं बदलना चाहिए. इसे बदलने के लिए शनिवार या मंगलवार को चुनना अशुभ माना गया है. गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू बदलना विशेष शुभ होता है क्योंकि ये दिन देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने के लिए उत्तम माने जाते हैं. झाड़ू सुबह सूर्योदय से पहले या संध्या के बाद ही घर से बाहर करें.

पुरानी झाड़ू का अपमान न करें, सम्मान से घर से बाहर करें

अक्सर लोग पुरानी झाड़ू को टूटने या बिखरने के बाद गंदगी के साथ फेंक देते हैं, जो कि बहुत बड़ी गलती मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मीजी का वास होता है, इसलिए इसे पैर लगाना, लात मारना या बेज़रूरत फेंकना दुर्भाग्य को बुलावा देता है. जब आप झाड़ू बदलें, तो पुरानी झाड़ू को साफ करके चुपचाप घर से दूर रखें किसी पेड़ के नीचे या दक्षिण दिशा में, बिना अपमान किए.

नई झाड़ू में छिड़कें थोड़ा सा नमक, ताकि दूर हो नकारात्मक ऊर्जा

जब भी आप नई झाड़ू लाएं, तो पहली बार उसे इस्तेमाल करने से पहले उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक या सामान्य नमक छिड़क दें. इसे घर के मुख्य दरवाज़े के पास या घर के बीच से झाड़ू लगाकर शुरू करें. मान्यता है कि नमक में शुद्धिकरण की शक्ति होती है और यह नकारात्मक ऊर्जा को खींचकर बाहर कर देता है. इस छोटे से उपाय से घर में सुख-शांति और धन की स्थिरता बनी रहती है.

ध्यान रखें ये विशेष बातें

  • झाड़ू को कभी खड़ा करके न रखें. ये आर्थिक नुकसान का संकेत है.
  • झाड़ू को रात में इस्तेमाल करना मना है इससे घर से बरकत चली जाती है.
  • झाड़ू को कभी भी पैर ना मारे, यह लक्ष्मी का अपमान है.

Related Articles

Back to top button