August 11, 2025 1:31 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
पंजाब

GST विभाग ने खोला बोगस बिलिंग और फर्जी फर्मों के खिलाफ मोर्चा, 9 गिरफ्तार

लुधियाना : सेट्रल जी.एस.टी. विभाग लुधियाना ने काफी समय बाद बोगस बिलिंग और फर्जी फर्मों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अब तक विभाग ने लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पर्दाफाश किया है और 9 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई के कारण बोगस बिलिंग करने वाले कई समूहों में डर का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कर चोर बोगस फर्मों का एक जाल बिछा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आई.टी.सी.) के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए की ठगी करते हैं। इसके अलावा, ये फर्जी बिल बाजार में भी पहुंचाए जाते हैं, जिससे सरकार को भारी राजस्व हानि होती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

सूत्रों से पता चला है कि इन फर्जी फर्मों को संचालित करने में मदद करने के लिए कई जी.एस.टी. विभाग के उच्च अधिकारियों का नाम सामने आ रहा है जिनके खिलाफ भी जांच जारी है। इस कार्रवाई से लुधियाना में कर चोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध विभाग की मुहिम को बल मिला है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ऐसे काले धंधों पर लगाम लगाई जाएगी।

मुख्य स्थल जहां होता है बोगस बिलिंग का कारोबार

लुधियाना के प्रताप चौक (संगीत सिनेमा), गिल रोड, माधोपुरी, सुंदर नगर, बहादुर के रोड, काकोवाल रोड, टिब्बा रोड जैसे इलाकों में अभी भी बोगस बिलिंग के किंगपिन सक्रिय हैं जहां कारिंदे छोटी -छोटी दुकानों में बैठ कर रोजाना करोड़ों के फर्जी बिल काटते हैं और उन्हें बाजार में सर्कुलेट कराते हैं। विभाग ने इन क्षेत्रों को भी खासतौर पर निशाना बनाने का संकेत दिया है और जल्द ही यहां भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button