August 11, 2025 1:37 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
पंजाब

Teacher की शर्मनाक हरकत, 9वीं कक्षा के छात्र से लेकर 6वीं कक्षा के छात्र तक…

चंडीगढ़: शहर के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षक के कहने पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। एस.एस.ए. की एक शिक्षिका ने पहले खुद 6वीं कक्षा की छात्रा को थप्पड़ मारा, फिर 9वीं कक्षा के एक छात्र से भी उसे थप्पड़ मारने के लिए कहा। शिक्षक के कहने पर छात्र ने भी पूरी कक्षा के सामने छात्रा को थप्पड़ मारा।

जब इस घटना की शिकायत स्कूल के अन्य बच्चों और कुछ शिक्षकों ने प्रिंसिपल को दी, तो मामला सामने आया। प्रिंसिपल के ध्यान में आते ही तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को सूचित किया गया। जैसे ही शिक्षा विभाग को प्रिंसिपल से इस मामले की जानकारी मिली, घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक समिति बना दी गई। जांच पूरी होने के बाद, अगर घटना सही पाई जाती है, तो छात्रा को थप्पड़ मारने वाली शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। शुक्रवार को यह समिति इस मामले को लेकर स्कूल जाकर पूछताछ कर सकती है।

दरअसल, गुरुवार को 9वीं कक्षा के एक छात्र और 6वीं कक्षा की एक छात्रा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे को मारा-पीटा। झगड़े में छात्रा के नाखून छात्र के चेहरे पर लग गए। 9वीं में पढ़ने वाला छात्र इस घटना की शिकायत लेकर छात्रा की कक्षा अध्यापिका के पास गया, जो उस समय किसी दूसरी कक्षा में अंग्रेजी पढ़ा रही थीं। छात्र की शिकायत सुनने के बाद, शिक्षिका ने छात्रा को अपनी कक्षा में बुलाया। छात्रा के आने पर, शिक्षिका ने पहले खुद 9वीं के छात्रों के सामने थप्पड़ मारे और फिर छात्र से भी थप्पड़ मारने को कहा। गुस्से में आकर छात्र ने भी छात्रा के चेहरे पर जोर से थप्पड़ मार दिया। यह थप्पड़ 9वीं कक्षा के सभी छात्रों के सामने मारा गया था। इस घटना से परेशान छात्रा रोने लगी, जिसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया।

जानकारी मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजन जैन से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने माना कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक लिखित रूप में कोई शिकायत नहीं मिली है। इससे ज्यादा वह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

Related Articles

Back to top button