रक्षाबंधन से पहले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई-बहन की सर्पदंश से दुखद मौत

कटनी: कटनी जिले के 35 किलोमीटर दूर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धरवारा में रक्षाबंधन से महज दो दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। सांप के डसने से एक ही परिवार के भाई-बहन की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने सिर्फ परिजनों को ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक विजय कोल (18) और उसकी बहन उर्मिला कोल (19) दोनों धरवारा निवासी शिवकुमार कोल के पुत्र-पुत्री थे। जिनके घर में एक जहरीले सांप ने पहले पलंग पर सो रही उर्मिला को और फिर जमीन पर लेटे विजय को डंस लिया। जैसे ही दोनों भाई-बहन दर्द से तड़पते हुए चिल्लाए, परिवार के लोग जागे और उन्हें तत्काल स्लीमनाबाद उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर वहां से दोनों को जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना ने रक्षाबंधन से पहले ही इस परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।