August 10, 2025 8:28 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
मुख्य समाचार

दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट

दिल्ली में शुक्रवार रात से तेज हवा और बारिश की वजह से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो गया है. इस बीच दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को एलर्ट किया है. उन्होंने बताया कि लोधी गार्डन से लेकर जखीरा रेलवे स्टेशन अंडरपास, शास्त्री नगर, आनंद पर्वत जैसे कई इलाकों में लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने लोगों से उन इलाकों में भी जाने से बचने की सलाह दी है, जहां जाम लगने की संभावना हैं.

ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि लोधी गार्डन के पास एक पेड़ के सड़क की ओर झुक जाने के कारण मदरसा से लोधी होटल की ओर आने-जाने में लोगों को समस्या हो सकती है. इसके अलावा जखीरा रेलवे अंडरपास, रोड नंबर 40 पर जलभराव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित है. उन्होंने बताया कि इंद्रलोक चौक के पास मार्ग को बदल दिया गया है.

यातायात मार्गों में हो रहा है परिवर्तन

पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर या केडी चौक से आने वाले यातायात को चौधरी नाहर सिंह मार्ग की ओर और शास्त्री नगर या केडी चौक से जाने वाले यातायात को सराय रोहिल्ला की ओर मोड़ दिया गया है. गली नंबर 10, आनंद पर्वत, न्यू रोहतक रोड पर जलभराव के कारण यातायात को सराय रोहिल्ला की ओर मोड़ा जा रहा है. इसके अलावा अशोक पार्क मुख्य मेट्रो स्टेशन से पंजाबी बाग की ओर भी यातायात को मोड़ा जा रहा है.

कई जगह हुआ जलभराव

एक तो रक्षाबंधन त्योहार के सप्ताह का अंत और हाल ही में हुई बारिश के कारण जीटीके डिपो जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में हुए जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस ने बताया कि पुराने जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि भीड़ भाड़ से बचने के लिए यात्रियों को पुराने जीटी रोड से न जाएं.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सेवाएं चालू हैं और इससे लोगों को यात्रा करने में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button