August 10, 2025 8:14 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
देश

देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी

रक्षा बंधन का पर्व आज शनिवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भाई और बहन के बीच प्रेम को दर्शाते इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई अन्य गणमान्य हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने आवास पर आए ढेर सारी स्कूली छात्राओं और कई साध्वियों से राखी भी बंधवाई.

लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचीं स्कूल छात्राओं ने पीएम मोदी को राखी बांधीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कई छात्राओं से बातचीत भी की. इस दौरान पीएम ने छात्राओं से हंसी-मजाक भी की.

इससे पहले पीएम मोदी ने रक्षा बंधन के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.”

CM योगी और मायावती ने भी दी बधाई

साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती समेत तमात नेताओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, “स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई.”

उन्होंने आगे कहा, “रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, बल्कि आत्मा को भी जोड़ती है. यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है.” प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी X पर कहा, “रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पावन अवसर भाई-बहन के प्रेम, स्नेह एवं सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है.

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए X पर कहा, “भाई-बहन के आपस के पवित्र रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की देश के समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. लोग इसकी पवित्रता को बनाए रखते हुये पूरे सौहार्द व उमंग के साथ मनायें.”

Related Articles

Back to top button