August 10, 2025 8:27 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
उत्तरप्रदेश

‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड

उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक होटल में युवक ने गोलियां चला दीं. दरअसल, उसने होटल वालों से लड़की की डिमांड की थी. कहा था- मुझे एक रात के लिए लड़की चाहिए. होटल वालों ने जब उसे मना किया तो वो बौखला उठा. उसने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दिल दहला देने वाली ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है. मामला मेरठ के टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल का है. गोलीबारी की इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. मेरठ के वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है. होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं. सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और लड़की देने की बात कही.

सुमित ने कहा कि युवक की इस तरह की मांग से वे हैरान रह गए. उन्होंने युवक को बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं होता. इस पर युवक अचानक भड़क गया. आरोप है कि उसने तुरंत गाली गलौज शुरू कर दी. सुमित के मुताबिक, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार युवक ने इस तरह की अनर्गल मांग कैसे कर दी और मना करने पर वह इस तरह से उग्र कैसे हो गया. बहरहाल, होटल वालों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और अपनी बात पर अड़े रहे. अंत में युवक ने धमकी दी और उस समय मौके से चला गया.

मुंह पर रुमाल बांधकर दोबारा पहुंचा आरोपी

आरोपी युवक करीब 10 बजे आरोपी दोबारा मुंह पर रुमाल बांधकर आया और होटल पर फायरिंग कर दी. गोली शीशे में लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर जान बचाई. थाना पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली. आरोपी की पहचान टीपीनगर क्षेत्र निवासी राज के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया.

Related Articles

Back to top button