August 10, 2025 8:31 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
पंजाब

भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी

आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. भारत और पाकिस्तान सीमा पर भी इस पावन पर्व की खुशी देखने को मिल रही है. हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपने घरों से दूर रहते हैं, जिसके कारण वे कई त्यौहार नहीं मना पाते, लेकिन पंजाब के फिरोजपुर के स्कूली बच्चों ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. स्कूली बच्चों ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उन्हें मिठाइयां दीं.

एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह और पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी गई. स्कूली बच्चों के साथ ही महिलाओं ने भी एसएसपी फिरोजपुर और पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी. इस मौके पर एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह बहुत अच्छा लगा कि बच्चों ने रक्षाबंधन पर मुझे और मेरे पूरे स्टाफ को राखी बांधी. एसएसपी फिरोजपुर ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि हम बच्चों, लड़कियों और महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे.

बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी

इस मौके पर एक महिला बीएसएफ जवान ने कहा, “हम अपने घरों से दूर हैं, लेकिन आज इस त्योहार पर बच्चों ने हमें दूरी का एहसास नहीं होने दिया.” महिलाओं और बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी. साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना भी की. कई बहनों ने भारत-पाकिस्तान सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी.

राजस्थान में भी जवानों के साथ मनाया पर्व

गौरतलब है कि हर साल रक्षाबंधन पर कई बहनें भारत-पाकिस्तान सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंचती हैं और जवानों को राखी बांधती हैं. पंजाब के अलावा जैसलमेर में भी सरहद पर रक्षाबंधन के त्योहार की खुशियां देखने को मिली. यहां बालिकाएं सीमा सुरक्षा बल की 122वीं वाहिनी सेक्टर साऊथ पहुंची और बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी. इस दौरान राखी बांधने आईं बहनें भावुक हो गईं. बीएसएफ के जवान और अधिकारियों ने उनके प्रति अपना स्नेह दिखाया और काफी खुश दिखाई दिए.

Related Articles

Back to top button