August 11, 2025 6:07 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
मनोरंजन

फवाद खान-वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ हो रही रिलीज! अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली स्ट्रेटजी

वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद फिल्म की रिलीज को भारत में रोक दिया गया था. फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे. पर फिर पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भारत और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए. 9 मई 2025 का दिन फिल्म को रिलीज करने के लिए चुना था. पर तब यह रिलीज नहीं हो पाई. अब एक रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग हो चुकी है. इसी महीने यह दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.

पहलगाम हमले के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि शायद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को अब कभी रिलीज न किया जाए. पर हाल ही में Biz Asia Live पर एक रिपोर्ट छपी. जिसके मुताबिक, यह पिक्चर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो भी इसी महीने यानी अगस्त में. जिस स्ट्रेटजी के साथ दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 ने खूब पैसे छापे, अब वही काम इस फिल्म के साथ होगा.

कब रिलीज होगी ‘अबीर गुलाल’?

नई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अबीर गुलाल’ 29 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी. साथ ही फिल्म का नाम बदलकर अब Aabeer Gulaal कर दिया जाएगा. जो फिलहाल Abir Gulaal है. हालांकि, पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर लोगों में पहले ही गुस्से का माहौल है. तो उम्मीद न के बराबर है कि भारत में इसे रिलीज मिल पाएगी. हालांकि, भारत से बाहर रिलीज किया जा सकता है. वैसी ही प्लानिंग भी हो रही है. हालांकि, इंडस्ट्री के इन्साइडर की ओर से जानकारी मिली कि- ‘अबीर गुलाल’ के मेकर्स ‘सरदार जी 3’ वाली राह पर चल रहे हैं. दरअसल दिलजीत की यह फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी. क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था. पर दुनियाभर से तगड़ा कारोबार किया. यहां तक कि पाकिस्तान में भी कई रिकॉर्ड तोड़े.इसके अलावा ‘चल मेरा पुत्त 4’ नाम की पंजाबी फिल्म को भी भारत से बाहर रिलीज किया गया था. जिसने अच्छा कारोबार किया. देखना होगा कि अबीर गुलाल के लिए यह स्ट्रेटजी कितना काम आती है. दरअसल पहलगाम हमले से पहले वाणी कपूर की फिल्म को लेकर तेजी से प्रमोशनल काम किया जा रहा था. फवाद खान के कमबैक को लेकर भी लोग काफी खुश थे. पर पहलगाम हमले के बाद सबकुछ बदल गया. हमले के दो दिन बाद ही ऑडियो कंपनी सारेगामा ने फिल्म के गाने हटा दिए थे. और बाद में रिलीज भी रोक दी गई. देखना होगा कि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है? फिल्म भारत से बाहर कहां-कहां रिलीज की जाएगी.

Related Articles

Back to top button