बिहार
औरंगाबाद: दुकान पर बैठे थे बुजुर्ग चाचा, भतीजे ने आकर पेट में घोंपा चाकू, फिर हुआ फरार

बिहार के औरंगाबाद में एक भतीजा अपने ही चाचा की जान का दुश्मन बन गया. उसने अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया. भतीजे ने चाचा के पेट में चाकू मारकर उन्हें खून से लहूलुहान कर दिया. ये मामला माली थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव से सामने आया है, जहां घायल चाचा की पहचान 75 साल के बैजनाथ शाव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि आपसी रंजिश में भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया.
भतीजे के हमले के बाद चाचा बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन आनन फानन में बैजनाथ को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए और इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने बैजनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन बैजनाथ को वाराणसी लेकर गए. अब वाराणसी में बैजनाथ का इलाज चल रहा है.