August 11, 2025 3:44 pm
ब्रेकिंग
मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज
मध्यप्रदेश

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन

मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को अब और भी इंतजार करना पड़ेगा. पहले इन ट्रेनों को अक्टूबर में चलाने की योजना थी, लेकिन अब इन ट्रेनों को शुरू करने का समय बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि यह दोनों ट्रेन दिसंबर माह से शुरू हो सकती हैं.

इन हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से भोपाल से पटना और भोपाल से लखनऊ के बीच यात्रा का समय कम होगा. अभी भोपाल से लखनऊ के लिए 15 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही है, जबकि भोपाल से पटना के लिए 8 ट्रेनें चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में 40-60 वेटिंग रहती है.

क्यों हो रही देरी?

रेल सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों के संचालन से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में है. ये दोनों ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्पेशल वाशिंग पिट लाइन तैयार की जा रही है. यहां आरओएच (रूटीन ओवरहालिंग) शेड भी बनाया जा रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भी किया जा सकेगा. इसका काम अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है.

20 कोच की होगी अमृत भारत ट्रेन

भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना को तेजी के साथ कनेक्ट करने में यह ट्रेनें बेहद कारगर होंगी. भोपाल से लखनऊ के लिए 8 कोच की सिटिंग वंदे भारत जबकि भोपाल से पटना के लिए 20 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत चलाए जाने की योजना है. इन ट्रेनों को साल के अंत तक चलाए जाने की पूरी उम्मीद है.

मिलेगी सिटिंग और स्लीपर की सुविधा

इन दोनों ट्रेन के शुरू होने के बाद भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना के बीच यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. भोपाल से लखनऊ की 8 कोच वाली वंदे भारत में चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों की विकल्प होगा. यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से लखनऊ का सफर 8 से 9 घंटे में पूरा करेगी. इसी तरह भोपाल से पटना अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों को समय बचत के साथ-साथ बेहतर यात्रा का अनुभव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर की भी सुविधा मिलेगी.

Related Articles

Back to top button