देश
रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल

झारखंड की राजधानी रांची में वीआईपी सड़क कहे जाने वाली हरमू बायपास रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को उड़ा दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरी राजधानी में सनसनी मचा दी.
हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. हादसे के वक्त कार चालक शराब के नशे में धुत था.