August 11, 2025 4:40 pm
ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे...
व्यापार

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव

त्योहार के सीजन में गहनों की खरीदारी और निवेश के लिए कई लोग बाजार का रुख करते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आज यानी सोमवार, 11 अगस्त 2025 को सोने और चांदी के दामों में क्या बदलाव आया है. आज यानी 11 अगस्त को बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई है.

बीते शुक्रवार की तुलना में आज सोने के भाव में करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है. हालांकि कीमतें अभी भी ₹1 लाख के पार हैं, लेकिन यह गिरावट उन लोगों के लिए राहतभरी खबर हो सकती है जो त्योहार से पहले सोना खरीदना चाह रहे हैं. Indian Bullion Jewellers Association के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत आज कुछ प्रमुख शहरों में ₹1,02,200 से ऊपर दर्ज की गई है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹93,750 से ₹93,900 के बीच कारोबार कर रहा है.

चांदी के रेट में भी आई गिरावट

जहां एक ओर सोने के भाव में गिरावट देखी गई, वहीं चांदी की कीमतों में भी ₹100 प्रति किलोग्राम की कमी आई है. अधिकतर राज्यों में चांदी का रेट ₹1,17,000 प्रति किलो के आसपास है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत ₹1,16,900 प्रति किलो रही जबकि चेन्नई में यह ₹1,26,900 प्रति किलो दर्ज की गई है.

अपने शहर में जानें सोने की कीमतें (11 अगस्त 2025)

शहर का नाम 22 कैरेट (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट (₹/10 ग्राम) दिल्ली ₹93,900 ₹1,02,430 चेन्नई ₹93,750 ₹1,02,280 मुंबई ₹93,750 ₹1,02,280 कोलकाता ₹93,750 ₹1,02,280 जयपुर ₹93,750 ₹1,02,430 नोएडा ₹93,900 ₹1,02,430 गाजियाबाद ₹93,900 ₹1,02,430 लखनऊ ₹93,900 ₹1,02,430 बेंगलुरु ₹93,750 ₹1,02,280 पटना ₹93,750 ₹1,02,280

सोने की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, आयात शुल्क, स्थानीय टैक्स और डिमांड-सप्लाई के आधार पर तय होती हैं. त्योहारों के सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है जिससे कीमतों में भी हलचल देखने को मिलती है.

वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और हाल की तेजी के चलते अमेरिका में कुछ निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिससे वहां सोने के दामों में गिरावट आई है. अब बाजार की नजर अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों पर है जो यह तय करेंगे कि फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में क्या बदलाव करेगा.

Related Articles

Back to top button